India A Will Play vs Australia A before Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दो और अहम मुकाबले खेले जाएंगे। इंडिया की ए टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और उनके साथ दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ये एक तरह का बिल्ड-अप होगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22-26 नंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6-10 दिसंबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट होगा। तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी और यह 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। चौथा मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा।31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक India vs Australia A के बीच होंगे 2 मैचअब फैसला लिया गया है कि इस जबरदस्त सीरीज से पहले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमें भी आपस में टकराएंगी। इसके अलावा एक वॉर्म-अप मैच भी होगा, ताकि सीरीज के लिए तैयारी बेहतर हो सके। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मैच 31 अक्टूबर से खेले जाएंगे। पहला चार दिवसीय मैच 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक होगा। इसके बाद 7 नवंबर से 10 नवंबर तक दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 15 से 17 नवंबर के बीच वाका में इंडिया ए और भारत की मेन टीमें मिलकर एक वॉर्म-अप मैच खेलेंगी।ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तान के साथ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद तीन ही मैचों की टी20 सीरीज का भी आयोजन होगा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से होगी और 10 नवंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। इसके बाद 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक टी20 सीरीज का आयोजन होगा।मतलब जिस वक्त पाकिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले खेल रही होगी, उसी वक्त उनकी ए टीम इंडिया के साथ चार दिवसीय मैच खेलने में व्यस्त रहेगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वनडे और टी20 का कोई बड़ा प्लेयर इंडिया ए के खिलाफ हिस्सा लेता है या नहीं।