AUS-A Women vs IND-A Women Unofficial Test: गोल्ड कोस्ट में महिला टीम के बीच खेले गए एकमात्र अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले में चौथे और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 45 रन से हरा दिया। मुकाबले में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने 212 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ए टीम 184 का स्कोर बनाकर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 28 रन की बढ़त मिली और उसने दूसरी पारी में 260 का स्कोर बनाकर जीत के लिए 289 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 243 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई। आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जो उसे थोड़ी मशक्कत के बाद हासिल हो गए।
चौथे दिन भारत ए की पारी को 149/6 के स्कोर से आगे बढ़ाने का जिम्मा नाबाद बल्लेबाज राघवी बिष्ट और उमा छेत्री पर था। इन दोनों ने बखूबी मोर्चा संभाला और स्कोर को आसानी के साथ 200 के पार पहुंचाकर जीत की उम्मीद जगाने का काम किया। इस दौरान उमा ने काफी सकरात्मक बल्लेबाजी की और तेजी से रन भी बटोरे। हालांकि, टेस फ्लिंटॉफ ने उनका विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया और उमा 80 गेंद पर 47 रन बनाकर 210 के स्कोर पर आउट हो गईं।
उनके विकेट के बाद, राघवी (26) भी चलती बनीं। सयाली सतघरे ने 36 गेंद पर 21 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं। 93वें ओवर में सयाली के रूप में भारत ने अपना अंतिम विकेट गंवाया और ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस फ्लिंटॉफ और चार्ली नॉट ने तीन-तीन विकेट झटके।
मिन्नू मनी का जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन नहीं आया काम
भले ही इस मुकाबले में भारत ए टीम को हार मिली हो लेकिन कप्तान मिन्नू मनी का सराहनीय प्रदर्शन रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारी में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और पांच-पांच विकेट झटके। मिन्नू ने मुकाबले में कुल 11 विकेट चटकाए, जिसमे उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में छह विकेट अपने नाम किए। हालांकि, उनके इस प्रदर्शन के बावजूद भारत को जीत नसीब नहीं हुई।