Indian Team all Out on 180 in First Innings: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है, जो कि आज से शुरू हुआ। मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, उनका ये निर्णय टीम के लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज 180 रन पर ढेर हो गई। मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
पहले खेलते हुए पहले ओवर की पहली ही गेंद पर भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। यशस्वी जायसवाल गोल्डन डक पर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया। केएल राहुल को दो जीवनदान मिले, जिसका वह फायदा उठाने में विफल साबित हुए। राहुल 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली अपनी उम्दा फॉर्म को बरकरार रख पाने में कामयाब नहीं हुए। मिचेल स्टार्क ने किंग कोहली को स्टीव स्मिथ की हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई।
शुभमन गिल के बल्ले से 31 रन निकले। ऋषभ पंत (21) और रोहित शर्मा (3) ने भी अपने शर्मनाक प्रदर्शन के जरिए फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा। नितीश रेड्डी और रविचंद्रन आश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 32 रन की अहम साझेदारी हुई। अश्विन 22 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद रेड्डी ने आक्रामक रुख अपनाया और 54 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। 44.1 ओवरों में पूरी भारतीय टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई।
मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी से बरपाया कहर
बाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित की और महज 48 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क का यह एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत के खिलाफ टेस्ट में वह पहली बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए। स्टार्क एडिलेड में अपने शानदार रिकॉर्ड के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल हुए हैं। उनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है।