#) रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डर की बात की जाएगी, तो इसमें सबसे ऊपर रविंद्र जडेजा का नाम जरूर आएगा। सिर्फ फील्डिंग ही नहीं बल्कि गेंद और बल्ले के साथ भी रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जडेजा ने अपने वनडे करियर में अभी तक 168 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 32.58 की औसत और 87.07 के स्ट्राइक रेट से 2411 रन बनाए हैं। उन्होंने 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।
गेंद के साथ उन्होंने 4.93 की इकॉनमी और 37.36 के औसत से 188 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
#) इरफान पठान
चोट ने अगर उनका करियर प्रभावित नहीं किया होता, तो इरफान पठान भारतीय टीम के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक होते। इसके बावजूद भारत के लिए खेलते हुए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इरफान पठान ने 120 मुकाबलों में 1544 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन रहा और गेंद के साथ उन्होंने 5.27 की इकॉनमी रेट से 173 विकेट चटकाए हैं। इरफान पठान अपने वनडे करियर के आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे थे।