#) जहीर खान
जहीर खान भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज में से एक थे। जहीर ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं। जहीर खान ने 200 वनडे मुकाबलों में 4.93 की इकॉनमी और 29.44 की औसत से 282 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
#) आशीष नेहरा
इरफान पठान की तरह आशीष नेहरा का करियर भी चोट के कारण ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने भारत के लिए हमेशा अच्छा किया और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा भी थे। नेहरा ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार स्पेल भी डाला था। नेहरा ने भारत के लिए 120 मैच खेले, जिसमें 5.2 की इकॉनमी और 31.73 की औसत से 157 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।
#) आरपी सिंह
भारतीय टीम में एक समय आरपी सिंह सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे हैं। वो गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर लाने में सक्षम थे और इसी वजह से वो सफल भी रहे हैं। भारत के लिए खेलते हुए आरपी सिंह ने 58 मुकाबलों में 5.48 की इकॉनमी रेट से 69 विकेट लिए हैं।