वेस्टइंडीज दौरे के लिए फिर से नया कप्तान, भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान

कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है
कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है

वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। 16 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी गई है और टीम का कप्तान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को बनाया गया है। धवन पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी।

स्क्वाड में इंग्लैंड दौरे पर शामिल कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हाल ही में रिपोर्ट्स भी थी कि दौरे के लिए कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और कुछ वैसा ही देखने को भी मिला। वनडे टीम में हार्दिक पांड्या को भी जगह नहीं मिली है। हालाँकि उन्हें आराम दिया गया है या किस वजह से नहीं चुना गया है, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किये गए ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हुई है। वहीं शुभमन गिल को भी लम्बे समय बाद वनडे टीम में चुना गया है। संजू सैमसन को भी वनडे स्क्वाड में जगह मिली है। टी20 में भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे दीपक हूडा को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।

गेंदबाजी विभाग में शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह नजर आएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

आपको बता दें कि वनडे सीरीज के तीनों मैच त्रिनिदाद में क्रमशः 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे। वहीँ इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन भी होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment