Nasser Hussain predicts finalist of Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो चुका है और सभी-सभी अपनी पसंद की उन टीमों का नाम बता रहे हैं, जो फाइनल में जगह बना सकती हैं। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें इंग्लैंड को झटका देने का काम किया है। नासिर ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जिन दो टीमों के पहुंचने की भविष्यवाणी की है, उसमें इंग्लैंड का नाम शामिल नहीं है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा है और इस बार मिनी वर्ल्ड कप पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच जंग होगी और इसकी शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, जबकि फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है। भारत को पाकिस्तान में अपने मैच नहीं खेलने हैं और उसके मुकाबलों का आयोजन दुबई में होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए नासिर हुसैन ने इन दो टीमों को बताया अपनी पसंद
स्काई स्पोर्ट्स पर इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की और भारत-ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया। हालांकि उन्होंने विजेता के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चुना है। गौरतलब हो कि इन्हीं दोनों टीम के बीच 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर बाजी मारी थी और टीम इंडिया का घर पर एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया था।
भारत ने अभी तक अपना स्क्वाड नहीं किया है घोषित
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी तक भारत और पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया है। भारत का स्क्वाड पहले 12 जनवरी को घोषित होना था लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि बीसीसीआई ने आईसीसी से एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा था और अब स्क्वाड का ऐलान 19 जनवरी को हो सकता है। सभी की नजर इस बात पर भी होगी कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिलेगी या नहीं, क्योंकि वह चोटिल हो गए हैं और उनके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।