3 Teams Win Most matches without losing a single match on away tour: वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का अलग ही प्रदर्शन देखने को को मिला और कंगारुओं ने मेजबानों का बुरा हाल कर दिया। सेंट किट्स में खेले गए पांचवें टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली और उसने पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया। यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीता। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार कोई सीरीज 5-0 से अपने नाम की, जबकि वेस्टइंडीज को पहली बार इतनी बड़ी सीरीज हार का सामना करना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के इस दौरे पर बिना कोई हार का सामना किए 8 मैच जीते। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने एक विदेशी दौरे पर एक भी हार का सामना किए बिना सबसे ज्यादा मैच जीतने का कारनामा किया।3. वेस्टइंडीज 1983 में वेस्टइंडीज का दबदबा रहता था और उनके सामने मैच जीतना बहुत ही टेढ़ी खीर साबित होता था। ऐसा ही हाल भारत का हुआ, जिसने कैरेबियाई टीम की छह मैचों की टेस्ट और पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए मेजबानी की। इस दौरान वेस्टइंडीज ने एक भी हार का सामना नहीं किया और 8 जीत हासिल की। टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की, जबकि वनडे सीरीज 5-0 से अपने नाम की।2. ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने किसी विदेशी दौरे पर बिना मैच गंवाए सबसे ज्यादा 8 जीत हासिल की हैं और ऐसा उसने दो बार किया है। वेस्टइंडीज के दौरे पर ऐसा करने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2005 में न्यूजीलैंड के दौरे पर भी ऐसा ही किया था। उस दौरे पर कंगारू टीम ने 8 जीत दर्ज की थी और एक मैच ड्रॉ रहा था।1. भारत 2017 का श्रीलंका दौरा भारत के लिए जबरदस्त रहा था। दौरे पर टीम इंडिया ने सभी 9 मैचों में जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था, जबकि वनडे सीरीज में 5-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया। वहीं एकमात्र टी20 में भी इंडिया ने बाजी मार ली थी।