WI vs AUS 5th T20I Match Report: बस्सेटेरे में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। कंगारू टीम ने पांचवें टी20 में 3 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वेस्टइंडीज का पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से सफाया किया। इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने तीनों ही मैच अपने नाम किए थे। आज खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर 170 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में ही 173/7 का स्कोर बनके लक्ष्य हासिल कर लिया।शिमरोन हेटमायर और शेरफेन रदरफोर्ड की तूफानी पारीटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खास नहीं और पावरप्ले में ही टीम को तीन झटके लग गए। कप्तान शाई होप 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ब्रेंडन किंग 11 और कीसी कार्टी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शेरफेन रदरफोर्ड ने काउंटर अटैक का प्रयास किया और अपनी 17 गेंदों की पारी में छह चौके व एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने जेसन होल्डर (20) के साथ स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। रोमारियो शेफर्ड का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 8 रन ही बना सके। हेटमायर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और उन्होंने 31 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। मैथ्यू फोर्ड ने 15 और अकील होसैन ने 11 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन ड्वार्शुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।ऑस्ट्रेलिया को मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने दिलाई जीतलक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना ही आउट हो गए। जोश इंग्लिस भी 10 रन बनाकर चलते बने। कप्तान मिचेल मार्श के बल्ले से 8 गेंदों में 14 रन आए। टिम डेविड ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 12 गेंदों में 30 रन जड़े, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल रहे। मिचेल ओवेन ने भी 17 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की बदौलत 37 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 18 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। वहीं आरोन हार्डी 25 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के लिए अकील होसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।