Tim David hit fastest t20i hundred for Australia: वेस्टइंडीज के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा मैच बस्सेटेरे में हो रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214/4 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसका पीछा ऑस्ट्रेलिया ने बखूबी किया और 17वें ओवर में जीत दर्ज की। इसमें अहम भूमिका टिम डेविड ने निभाई। इस सीरीज में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे डेविड ने तबाही मचाने का काम किया और अपना शतक पूरा करने के साथ ही अपनी टीम को जीत भी दिला दी। उनके बल्ले से 37 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी आई, जिसमें छह चौके और 11 छक्के शामिल रहे।टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया सबसे तेज T20I शतकइस सीरीज में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे टिम डेविड ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज दिखाया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खबर ली। एक समय डेविड 7 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने गुडाकेश मोती के ओवर में एक चौके और चार लगातार छक्के जड़ 28 रन बटोरे। इस तरह वह 13 गेंदों में 43 के स्कोर तक पहुंच गए और फिर 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज है। इसके बाद भी डेविड नहीं रुके और अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी।हालांकि, शतक के करीब उन्हें एक जीवनदान मिला और इसका फायदा उन्होंने उठाया तथा अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। डेविड ने चौका मारकर 37 गेंदों में शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत भी दिला दी। इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड बना दिया है।जोश इंग्लिस का रिकॉर्ड टूटाइससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड जोश इंग्लिस के नाम दर्ज था। इंग्लिस ने स्कॉट्लैंड के खिलाफ 2024 में इस कारनामे को अंजाम दिया था, जब उन्होंने 43 गेंदों में शतक जड़ा था। हालांकि, अब उनका रिकॉर्ड टिम डेविड ने तोड़ दिया है। डेविड ने अपनी 275.67 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज की और कैरेबियाई गेंदबाजों को बुरी तरह धोया।