5 Teams most times successfully chased 200+ target in T20I: सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने एक और धमाकेदार जीत दर्ज की। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/9 का स्कोर बनाया था लेकिन उसे जीत नसीब नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 206/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल का अहम योगदान रहा। इंग्लिस और ग्रीन ने अर्धशतक जड़े, वहीं मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली, साथ ही फील्डिंग में भी दो अच्छे कैच लपके, जबकि एक रिले कैच में भी अहम भूमिका निभाई।इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल में सातवीं बार 200 या उससे ज्यादा का टारगेट सफलतापूवर्वक हासिल किया। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 5 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने यह कारनामा सबसे ज्यादा बार किया है।5. पाकिस्तान पाकिस्तान की टीम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को अभी भले ही संघर्ष करना पड़ रहा हो लेकिन एक समय इस फॉर्मेट में उसका दबदबा था। पाकिस्तान ने अभी तक 4 बार 200 या उससे ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक हासिल किया है।4. बुल्गारियाचौथे स्थान पर बुल्गारिया की टीम है। बुल्गारिया ने अभी तक 5 बार टी20 इंटरनेशनल में 200 प्लस के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल करने में कामयाबी पाई है।3. दक्षिण अफ्रीकाइस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 2024 टी20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका मौजूद है। 200 प्लस के टारगेट को चेज करने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को भी 5 बार सफलता मिली है।2. ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले कुछ वर्षों में टी20 इंटरनेशनल में काफी मजबूत हुई है। शुरुआत में कंगारू टीम को उतनी सफलता नहीं मिली थी लेकिन अब निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार टी20 इंटरनेशनल में 200 प्लस का टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल की है।1. भारत दो बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम भी इस फॉर्मेट में 7 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर सफलतापूर्वक हासिल कर चुकी है। भारत के रिकॉर्ड की बराबरी अब ऑस्ट्रेलिया ने कर ली है। देखना होगा कि इन दोनों में आगे कौन सी टीम निकलती है।