Chirag Shetty Big Demands From Government : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हुई। आईसीसी की तरफ से तो भारत को प्राइज मनी मिली ही लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने अलग से ईनाम का ऐलान किया और फिर राज्य सरकारों ने भी अपनी-अपनी तरफ से घोषणा की। इन सबके बीच भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने एक बड़ा सवाल सरकार पर उठाया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेटर्स को इतना सम्मान मिल रहा है तो फिर उन्हें भी उतना ही मान-सम्मान मिलना चाहिए। चिराग शेट्टी के मुताबिक उन्होंने भी थॉमस कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा था।
दरअसल भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया। रात भर लोग इस जीत को सेलिब्रेट करते रहे। वहीं टीम इंडिया जब वापस लौटी तो फिर मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन हुआ जिसमें लाखों की भीड़ रही। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह हुआ। स्टेडियम भी पूरी तरह से खचाखच भरा रहा।
थॉमस कप किसी वर्ल्ड कप से कम नहीं है - चिराग शेट्टी
चिराग शेट्टी के मुताबिक जब भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों को इतना सम्मानित किया जा रहा है तो फिर उन्हें इतना सम्मान क्यों नहीं मिला, जबकि उन्होंने थॉमस कप जीता था। शेट्टी के मुताबिक थॉमस कप भी किसी वर्ल्ड कप से कम नहीं है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,
थॉमस कप जीतना वर्ल्ड कप जीतने के जैसा ही है। जब सरकार वर्ल्ड कप विनर्स को सम्मानित करती है तो फिर उन्हें मेरी भी कोशिश को वो सम्मान और पहचान देना चाहिए था। मैं क्रिकेट के खिलाफ नहीं हूं। हम सबने भारत की जीत को सेलिब्रेट किया लेकिन राज्य सरकार ने मुझे सम्मानित तक नहीं किया कैश रिवॉर्ड तो छोड़ ही दीजिए।
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने 2022 में इंडोनेशिया को हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया था। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी ने भारत को ऐतिहासिक सफलता दिलाई थी। इस जीत के बाद चिराग शेट्टी ने अपनी शर्ट उतारकर स्टैंड में फेंक दी थी और जमकर इसे सेलिब्रेट किया था। चिराग शेट्टी ने भारत को बैडमिंटन में कई सारे पदक दिलाए हैं।