भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना पिछले काफी समय से घुटने के दर्द से परेशान थे और अब उन्होंने भारत में घरेलू सीजन शुरू होने से पहले इसका इलाज करवा लिया है। रैना ने शुक्रवार को एम्सटर्डम में अपने घुटने की सफल सर्जरी कराई है। 32 साल के बल्लेबाज सुरेश रैना पिछले कुछ समय से घुटने के दर्द से परेशान थे और यह पिछले लगभग एक साल से काफी ज्यादा बढ़ गया था।वहीं इस सर्जरी के बाद सुरेश रैना को लगभग छह सप्ताह के पुनर्वास की आवश्यकता होगी। सुरेश रैना की सर्जरी करने वाले डच सर्जन डॉक्टर एच वान डर होवेन ने कहा है, ‘सुरेश रैना के घुटने की सर्जरी की गई, वह पिछले कुछ महीनों से इसकी वजह से असुविधा का सामना कर रहे थे। यह सर्जरी सफल रही और उन्हें ठीक होने के लिए 4-5 सप्ताह की जरूरत होगी।’Mr Suresh Raina underwent a knee surgery where he had been facing discomfort for the last few months. The surgery has been successful and it will require him 4-6 week of rehab for recovery.We wish him a speedy recovery 🙏 pic.twitter.com/osOHnFLqpB— BCCI (@BCCI) August 9, 2019भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सुरेश रैना की तस्वीर शेयर करते हुए उनके घुटने की सर्जरी की जानकारी दी है। इस सर्जरी के चलते सुरेश रैना का आगामी घरेलू सीजन में खेलना मुश्किल है, बताते चलें कि सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के लिए खेलते हैं।यह भी पढ़ें : WI vs IND : रविंद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के सामने उतारी विराट कोहली की नकल, देखें वीडियोवहीं अगर सुरेश रैना के करियर पर नजर डालें, तो बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना अभी तक अपने करियर में 18 टेस्ट मैच, 226 वनडे मैच और 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। बीते विश्वकप 2019 में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।