भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश की वजह से पहले जहां मैच के ओवर कम किए गए, वहीं बाद में मैच रद्द कर दिया गया। भारतीय प्रशंसक भले ही इस मैच का आनंद न उठा पाए हों लेकिन अब सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो में सर रविंद्र जडेजा जहां हेड्स अप चैलेंज खेलते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं उपकप्तान रोहित शर्मा भी उस चैलेंज का सटीक जवाब दे रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों का हेड्स-अप चैलेंज का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें रोहित शर्मा के हाथ में कुछ कार्ड्स नजर आ रहे हैं, जिसे वह सर जडेजा को दिखा रहे हैं।
तो वहीं दूसरी ओर रविंद्र जडेजा भी उन कार्ड्स पर लिखे खिलाड़ी की नकल उतार रहे हैं, हालांकि इस दौरान जडेजा को उन खिलाड़ियों का नाम नहीं बताना है। जडेजा की नकल पर रोहित शर्मा को उन खिलाड़ियों का नाम पहचानना है। इस चैलेंज के दौरान रोहित शर्मा ने जैसे ही रविंद्र जडेजा को पहला कार्ड दिखाया, तो जडेजा ने भी उस खिलाड़ी की नकल उतारी, जिस पर रोहित ने बिना देर करते हुए उस खिलाड़ी को पहचान लिया।
यह भी पढ़ें : WI vs IND : बारिश के कारण पहला वनडे रद्द होने पर विराट कोहली ने दिया अहम बयान
दरअसल पहला कार्ड जसप्रीत बुमराह का था। वहीं इसके बाद दूसरे कार्ड पर भारत के कप्तान विराट कोहली का नाम लिखा था। हालांकि जब रविंद्र जडेजा ने उनकी नकल उतारी, तो भी रोहित शर्मा ने उन्हें पहचानते हुए तुरंत चैलेंज पास कर लिया। रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के इस चैलेंज का वीडिया सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
Published 09 Aug 2019, 19:23 IST