भारत और वेस्टइंडीज के बीच बीते गुरुवार को सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। गुयाना में हो रही लगातार बारिश के कारण मैच पहले ही देरी से शुरू हुआ था। लगातार बारिश की वजह से मैच को घटाकर 34 ओवर का कर दिया गया था। वहीं जब मैच शुरू हुआ तो 13 ओवर फेंकने के बाद एक बार फिर बारिश आ गई और मैच को रद्द करना पड़ा, क्योंकि बारिश लगातार जारी थी।
बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है। वह बारिश के कारण मैच के प्रभावित होने पर नाखुश थे और उन्होंने कहा कि बारिश के कारण मैच का प्रभावित होना सबसे बुरी चीज है। विराट कोहली ने कहा, ‘यह शायद क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा है, एक बार बंद करना और फिर शुरू करना यह अच्छा नहीं है। या तो बारिश ही पूरी हो जाए या फिर मैच पूरा खत्म होना चाहिए।’
कोहली ने कहा कि जितनी ज्यादा रुकावट होगी, आपको उतनी ही ज्यादा सावधानी बरतनी होगी, साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल न हो। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसके अलावा आने वाले क्रिकेट को लेकर भी बात की । उन्होंने कहा कि क्रिकेट काफी आगे बढ़ चुका है, इंग्लैंड को ही देख लीजिए, वह किस तरह से बदल चुके हैं, अब ज्यादातर 400 का स्कोर बनाने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली ने कहा, ‘इन दिनों क्रिकेट पर टी20 के आने का काफी असर पड़ा है और यह असर समय के साथ-साथ बढ़ता जाएगा। सभी टीमों के खिलाड़ी पहले से ज्यादा फिट और तेज हो चुके हैं और टीमें भी ऐसे ही खिलाड़ियों को चाहती हैं।’
उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज की कुछ पिचें आपका अच्छे से टेस्ट लेंगी, यहां की कुछ पिचों पर उछाल है, तो कुछ धीमी होंगी। आपको धैर्य से काम लेना होगा। जो भी इन बातों को बेहतर समझेगा, वह बेहतर खेलेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।