भारत और वेस्टइंडीज के बीच गयाना में खेले जाने वाला 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। वेस्टइंडीज की पारी के 13 ओवर पूरे होने के मैच बारिश के कारण रुका और दोबारा शुरू नहीं पाया और अंत में इसे रद्द घोषित किया गया। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा वनडे 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होगा।
बारिश के कारण सबसे पहले यह मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 43 ओवर का कर दिया गया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में केएल राहुल, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को मौका नहीं मिला। हालांकि वेस्टइंडीज की पारी को 5.4 ओवर ही हुए थे, जिसके बाद दोबारा बारिश आई और फिर मैच को रोका गया। बारिश के रुकने के बाद मैच को 40 ओवर का कर दिया गया, लेकिन मैदान का एक हिस्सा गीला होने के कारण मैच शुरू नहीं पाया। इसके बाद फिर से ओवरों में कटौती की गई और मैच को 34 ओवर का कर दिया गया।
वेस्टइंडीज की टीम जब दोबारा खेलने आई, तो एविन लुइस ने शुरुआत से ही आक्रमक रवैया अपनाया, लेकिन क्रिस गेल दूसरे छोर पर संघर्ष करते हुए ही नजर आए। गेल ने 31 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए और अंत में वो 11वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर 42 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद 13 ओवर पूरा होने के बाद फिर से बारिश आ गई और फिर से मैच को रोका गया। मैच रोके जाने के समय विंडीज का स्कोर 54-1 था और एविन लुइस (36 गेंद में 40* रन) एवं शाई होप (11 गेंद में 6*रन) नाबाद थे।
इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया। वो वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 296 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (295) को पीछे छोड़ा।
संक्षिप्त स्कोर:
वेस्टइंडीज: 54-1, 13 ओवर (एविन लुइस- 40*, कुलदीप यादव- 1/3)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।