भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया, कप्तान ने दिलाई टीम इंडिया को जबरदस्त जीत

India v Australia: Final - ICC U19 Men
India v Australia: Final - ICC U19 Men's Cricket World Cup South Africa 2024 - Source: Getty

India U19 vs Australia U19: पुडुचेरी में शनिवार (21 सितंबर) से भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। इसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया बाजी मारने में सफल रही और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 184 रन ही बना पाई, जवाब में भारत ने 36 ओवर में 185/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के केपी कार्तिकेय (99 गेंद पर 85* और 2/30) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस हारकर पहली बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को रिले किंग्सेल और कप्तान साइमन बुज की जोड़ी ने 41 रन की शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी को चेतन शर्मा ने तोड़ा और बुज 10 रन बनाकर आउट हो गए। किंग्सेल ने कुछ धमाकेदार शॉट खेले और 38 गेंद पर 36 रन बनाए। जैक कर्टेन ने 17 रन का योगदान दिया लेकिन इसके बाद, तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने से स्कोर 82/5 हो गया। गिरते विकेटों के बीच स्टीवन होगन ने एक छोर से पारी को संभालने का प्रयास किया और 94 गेंद का सामना करते हुए 42 रन बनाने में सफल रहे। निचले क्रम से हेडन शिलर ने 16 रन की पारी खेली, जबकि थॉमस ब्राउन ने 31 गेंद पर 29 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद एनान ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

खराब शुरुआत के बावजूद भारत को मिली जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ओपनर साहिल परख 4 रन बनाकर चलते बने। रूद्र पटेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। 32 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा और अभिज्ञान कुंडू 12 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से कप्तान मोहम्मद अमान और केपी कार्तिकेय ने अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी। कार्तिकेय ने सर्वाधिक 85 रन नाबाद बनाए, जिसमें नौ चौके और दो छक्के भी शामिल रहे, जबकि अमान ने भी नाबाद रहते हुए 58 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओली पैटरसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications