India Women U19 vs Malaysia Women U19: क्वालालंपुर में खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में मेजबान मलेशिया की टीम को बुरी तरह धूल चटाई और 10 विकेट के बड़े अंतर से मैच जीता। मैच में पहले खेलते हुए मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 31 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में भारतीय टीम ने 2.5 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत में डेब्यूटांट वैष्णवी शर्मा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने हैट्रिक समेत फाइव विकेट हॉल लिया और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
वैष्णवी शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे मलेशिया की बल्लेबाजी हुई ढेर
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसे गेंदबाजों ने पूरी तरह सही साबित किया। पहले पांच ओवर में ही मलेशिया की हालत खराब हो गई और उसने अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। आठवें ओवर में 22 के स्कोर पर टीम को पांचवां झटका लगा और कप्तान नूर दानिया स्यूहाडा 12 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। पारी के 14वें ओवर में मलेशिया की पारी को लगातार तीन गेंदों में तीन झटके लगे और भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहीं वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक ली। इसके बाद, 15वें ओवर में मलेशिया ने अपना आखिरी विकेट भी खो दिया और उसकी पारी समाप्त हो गई। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। वहीं आयुषी शुक्ला ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।
भारत को ओपनर्स ने आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया
32 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को कोई भी परेशानी नहीं हुई। गोंगाडी तृषा ने जी कमालिनी के साथ मिलकर तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की और तीसरे ही ओवर में भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। तृषा ने 12 गेंदों में पांच चौके की मदद से 27 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं कमालिनी ने 5 गेंदों में नाबाद 4 रन बनाए।
इस तरह भारत का विजय सिलसिला जारी है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को धूल चटाई थी और अब मलेशिया को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अब भारतीय टीम का अगला ग्रुप मैच श्रीलंका से है, जो 23 जनवरी को होना है।