India Women vs South Africa Women: श्रीलंका में खेली जा रही वनडे ट्राई सीरीज में दूसरा मैच आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में एक समय लग रहा था कि शायद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ेगा लेकिन फिर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने जोरदार वापसी की और 15 रनों से मैच में जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 276/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 261 रन ही बना पाई।
प्रतिका रावल और अन्य बल्लेबाजों के रनों की बदौलत भारत ने बनाया अच्छा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। 19वें ओवर में आउट होने से पहले मंधाना ने 54 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। प्रतिका ने हरलीन के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। प्रतिका ने 91 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। हरलीन ने 29 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 32 गेंदों में 41 रन बनाए। ऋचा घोष ने भी 14 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 48 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
स्नेह राणा की फिरकी में उलझी दक्षिण अफ्रीकी टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और तजमीन ब्रिट्स की ओपनिंग जोड़ी ने 140 रनों की साझेदारी की। वोल्वार्ट ने 75 गेंदों में 43 रन बनाए। हालांकि, लारा गुडॉल और कराबो मेसो कुछ खास नहीं कर पाईं, ये दोनों क्रमशः 9 और 7 रन बनाकर आउट हो गईं। सूने लूस ने 28 और क्लो ट्रायन ने 18 रन बनाए। वहीं एनेरी डर्कसेन ने 30 रनों का योगदान दिया। ब्रिट्स ने बेहतरीन शतक लगाया लेकिन क्रैंप्स के कारण काफी परेशानी में रहीं। इसके बावजूद उन्होंने 107 गेंदों में 109 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा किसी का साथ नहीं मिला और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। भारतीय टीम के लिए स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।