भारत को मिली रोमांचक जीत, ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा किया साफ; दो बल्लेबाजों के शतक गए बेकार

सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम (Photo Credit: X/@BCCI)
सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम (Photo Credit: X/@BCCI)

India U19 vs Australia U19 3rd Youth ODI: पुडुचेरी में खेले गए तीसरे यूथ वनडे में भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 324 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 317 रन ही बना पाई। हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ओलीवर पीक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच एक यूथ वनडे में कुल रन का रिकॉर्ड भी टूट गया। दोनों टीम ने मिलकर 641 रन बनाए, जबकि इससे पहले 588 रन का रिकॉर्ड था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर साहिल परख 24 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर रूद्र पटेल के साथ मिलकर हरवंश पांगलिया ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी देखने को मिली। हरवंश ने 47 गेंद पर 46 रन का योगदान दिया। वहीं रूद्र के बल्ले से 81 गेंद पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 77 रन की पारी आई। इसके बाद, कुछ विकेट और विकेट गिरे लेकिन कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार पारी खेली और 72 गेंद पर 71 रन का योगदान दिया। उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। आखिरी के ओवर्स में हार्दिक राज ने 18 गेंद पर 30 रन बनाए, वहीं चेतन शर्मा ने भी 9 गेंद पर नाबाद 18 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐडन ओ'कॉनर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी में होना पड़ा निराश

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 61 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए एक बड़ी साझेदारी देखने को मिली। कप्तान ओलीवर पीक और स्टीव होगन ने 180 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। होगन ने 84 गेंद पर 10 चौके और चार छक्के की मदद से 104 रन बनाए, जबकि पीक ने 115 गेंद पर 111 रन की पारी खेली। आखिरी में ऐडन ओ'कॉनर ने 20 गेंद पर 35 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाज उनका साथ अच्छे से नहीं दे पाए और इसी वजह से टीम लक्ष्य से चूक गई। भारत की तरफ से हार्दिक राज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications