Will Champions Trophy 2025 be organized in India: आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी करीब 8 साल बाद होने जा रही है। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट के आयोजन अधिकार पाकिस्तान के पास है और वो अगले साल फरवरी-मार्च में इस इवेंट का आयोजन कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में जाने से इनकार करने के बाद तकरार जारी है।
एक तरफ बीसीसीआई ने तो पाकिस्तान में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से साफ मना कर दिया। तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने वहां पर टूर्नामेंट कराने की जिद पर अड़ा है। अब ऐसे में ये टूर्नामेंट कैसे संभव होगा, ये वक्त ही बताएगा। लेकिन कुछ ऐसी स्थितियां सामने आयी तो हो सकता है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित हो। वैसे इसकी संभावना तो बहुत दूर की बात है। लेकिन स्पोर्ट्स तक के अनुसार चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण जिससे भारत में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
पॉइंट नंबर-1: भारतीय टीम पाकिस्तान ना जाए, और पाकिस्तान जिद पर अड़ जाए
2017 में खेले गए आखिरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की विनर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान पूरी तरह से तैयारी में जुटा है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। अब पाकिस्तान भी अड़ा हुआ है कि वो अपने देश से बाहर टूर्नामेंट को जाने नहीं देगा। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है और पीसीबी अड़ जाए कि भारत को किसी भी सूरत में पाकिस्तान आना ही पड़ेगा। ऐसे स्थिति होने पर पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपना नाम ही वापस लें ले तो भारत को मेजबान के रूप में देखा जा सकता है।
पॉइंट नंबर-2: पीसीबी हाईब्रिड मॉडल से कर दें इनकार
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान मे होना है, लेकिन यूएई और श्रीलंका में हाईब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने की खबरें चरम पर है। भारतीय टीम के इनकार के बाद हाईब्रिड मॉडल सबसे बेहतरीन विकल्प है। लेकिन पीसीबी की तरफ से हाईब्रिड मॉडल को एक्सेप्ट ना किया जाए। जैसी की संभावना दिख रही है। ऐसी स्थिति में किसी और देश में पूरा टूर्नामेंट कराना पड़ सकता है, तो भारत इसके लिए एक मजबूत विकल्प हो सकता है।
पॉइंट नंबर-3: श्रीलंका, यूएई नहीं रिपोर्ट्स में भारत माना जा रहा है फ्रंट रनर
भारत में क्रिकेट का कितना जबरदस्त क्रेज है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। भारत में साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप सबसे ऐतिहासिक आयोजन में से एक रहा था। जहां ना सिर्फ आईसीसी बल्कि ब्रॉडकास्टर की भी बल्ले-बल्ले हुई थी। अब आईसीसी को भी ऐसे वेन्यू की तलाश है, जिसका समय पाकिस्तान से ज्यादा अलग ना हो। जिसमें श्रीलंका और यूएई को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन रिपोर्ट्स में अब भारत आयोजन के लिए फ्रंट रनर माना जा रहा है।