बड़े पर्दे पर दिखाई गई नितीश रेड्डी की कहानी, भाई की लाइफ जर्नी देख बहन की आंखों से निकले आंसू

BOXING DAY TEST: DEC 08 NRMA Insurance Day-Night Test - Source: Getty
BOXING DAY TEST: DEC 08 NRMA Insurance Day-Night Test - Source: Getty

Nitish Reddy Sisters became emotional after watching video of Brother Life journey: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं। क्रिकेटर नितीश रेड्डी भले टीम इंडिया के कम उम्र के खिलाड़ी हों, लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार है। नितीश रेड्डी आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उनके साथ- साथ उनके परिवार ने भी खूब सहयोग किया है। वहीं नितीश रेड्डी की बहनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रही हैं, आपको बताते हैं कि क्या है इसकी वजह

नितीश रेड्डी का वीडियो देख इमोशनल हुईं बहन

दरअसल एक मूवी थिएटर में क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी की लाइफ जर्नी का वीडियो प्ले किया गया, उस दौरान उस थिएटर में नितीश कुमार की बहन भी मौजूद थीं। नितीश रेड्डी की लाइफ जर्नी का वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो गया। नितीश की बहन भी इस दौरान अपने आंसू ना रोक सकीं। भाई की सफलता और मेहनत देख बहन इमोशनल हो गई।

नितीश रेड्डी अपने खेल का श्रेय अपने परिवार को देते हैं। नितीश रेड्डी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘पिता ने मेरे लिए नौकरी छोड़ दी थी, उन्होंने मेरी क्रिकेट यात्रा में काफी संघर्ष किया है, उन्होंने बलिदान दिया है। एक दिन मैंने उन्हें पैसों की कमी के चलते रोते हुए देखा, इसके बाद मैंने काफी ज्यादा मेहनत की। मैं एक मिडिल क्लास फैमिली का लड़का हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पिता आज मेरी वजह से खुश हैं। मेरे पूरे परिवार ने मेरा सहयोग किया है, वरना आज मैं इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता।

विराट कोहली के फैन हैं नितीश रेड्डी

नितीश रेड्डी की हाल ही में एक सेल्फी वायरल हुई थी जिसमें उनके पीछे विराट कोहली दिखाई दे रहे थे। बीसीसीआई से बातचीत के दौरान नीतीश रेड्डी ने बताया था कि उस वक्त विराट कोहली बहुत फेमस थे, मुझे लगा कि मुझे फोटो खिंचाने का मौका नहीं मिलेगा इसलिए मैंने उसी समय फोटो क्लिक कर ली। मैं विराट का बहुत बड़ा फैन हूं, मैंने उनका हर मैच देखा है। मैं हमेशा अपनी उम्र गिनता था कि कब मैं भारत के लिए डेब्यू कर उनके साथ खेल सकता हूं।’ दिलचस्प बात तो यह है कि नितीश की ये कामना भी पूरी हो गई। पर्थ में वो अपने आइडल क्रिकेटर के साथ ना ही केवल खेले बल्कि विराट ने कोहली ने जब शतक जड़ा था तो नॉन स्ट्राइकर नितीश ही थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications