ऋषभ पंत और शुभमन गिल के धमाकेदार शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 500 से ज्यादा का लक्ष्य

ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने बेहतरीन पारियां खेली (Photo Credit: BCCI)
ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने बेहतरीन पारियां खेली (Photo Credit: BCCI)

India declared second innings: चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 64 ओवर में 287/4 का स्कोर बनाकर घोषित कर दी और पहली पारी की बढ़त के आधार कुल 514 रन की लीड हासिल की। इस तरह बांग्लादेश को 515 का लक्ष्य मिला है। भारत की तरफ से तीसरे दिन बल्लेबाजी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला। इन दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और जबरदस्त शतक जड़े। इनकी पारियों की मदद से ही भारतीय टीम पूरी तरह से मैच में पकड़ बना चुकी है।

शुभमन गिल और ऋषभ पंत के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज बेबस आए नजर

भारत को दूसरे दिन ही अपनी दूसरी पारी में तीन बड़े झटके लग गए थे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के विकेट शामिल थे। हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने स्टंप्स तक कोई झटका नहीं लगने दिया था। इन दोनों की जोड़ी ने तीसरे दिन का पहला सत्र भी बिना विकेट के ही निकाल दिया और इस दौरान भारतीय टीम का स्कोर 200 के ऊपर पहुंच गया। लंच के बाद, पंत ने ज्यादा समय नहीं लिया और बड़े शॉट खेलकर 124 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। पंत ने 128 गेंद पर 109 रन की पारी खेली। वहीं, गिल ने भी अपना शतक पूरा किया और वह 176 गेंद पर 119 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी देखने को मिली।

पंत के आउट होने के बाद, केएल राहुल ने शुभमन गिल का साथ दिया और 19 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। भारत ने 515 का लक्ष्य देकर अब मैच को अपनी पकड़ में कर लिया है और बांग्लादेश को जीत के लिए अब किसी चमत्कार की ही जरूरत होगी। बांग्लादेशी बल्लेबाजों को दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करना होगा, तभी बात बन पाएगी, नहीं तो हार से बचाना मुश्किल है। अभी मुकाबले में दो से ज्यादा दिन का समय बाकी है, इसी वजह से ड्रॉ की भी उम्मीद नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now