Rishabh Pant Century Chennai Test: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमें टेस्ट सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले भारतीय टीम अब धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है। भारत की दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है। पंत ने शानदार तरीके से अपने टेस्ट कमबैक को यादगार बनाया है। इसी के साथ उन्होंने खास मामले में एमएस धोनी की बराबरी भी कर ली।
टेस्ट कमबैक पर ऋषभ पंत के बल्ले से निकला शतक
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में एक्सीडेंट हो गया था। इसकी वजह से वह लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। कई लोगों का मानना था कि शायद पंत अब क्रिकेट के मैदान पर कभी वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने सभी को गलत साबित कर दिया। पंत ने अपनी इस शतकीय पारी की मदद से धोनी को खास मामले में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, पंत ने अपने टेस्ट करियर के छह शतक सिर्फ 58 पारियों में पूरे कर लिए हैं। वहीं, धोनी ने अपने टेस्ट करियर के छह शतक बनाने के लिए 144 पारियां खेली थीं।
धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6 ही शतक बनाए हैं, जो कि किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा हैं। अब बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के पास शतकों के मामले में धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर टॉप पर पहुंचने का भी मौका रहेगा। भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि पंत इसी सीरीज में धोनी के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दें। पंत ने मैच की पहली पारी में भी बढ़िया बल्लेबाजी की थी और 39 रन बनाए थे।
ऋषब पंत ने शिखर धवन को छोड़ा पीछे
अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, अब पंत टेस्ट फॉर्मेट में धवन से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। धवन ने अपने 34 मैचों के टेस्ट करियर में 2315 रन बनाए थे। वहीं, पंत 34 मैचों में 2419 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं।