India Women vs Pakistan Women, 7th Match : भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में भले ही जीत हासिल कर ली लेकिन उनके सेमीफाइनल की राह अभी भी काफी मुश्किल है। भारतीय टीम को इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद सिदरा अमीन 8 और ओमैमा सोहेल 3 रन बनाकर आउट हो गईं। विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली भी 17 रन ही बना सकीं। मिडिल ऑर्डर में निदा डार ने जरूर 34 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ उन्हें नहीं मिला। इसी वजह से टीम 105 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स की बेहतरीन साझेदारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महज 7 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स ने पारी को संभाला। शेफाली ने 35 गेंद पर 32 और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 23 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 29 रन बनाए लेकिन दो रन लेने के चक्कर में वो इंजरी का भी शिकार हो गईं और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में टार्गेट को हासिल कर लिया।
भारतीय टीम ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली जीत हासिल की। हालांकि प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया चौथे स्थान पर है। भारत को इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज चाहिए थी, क्योंकि नेट रन रेट अभी भी माइनस में है। अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल लग रहा है।