IND-W vs PAK-W: न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। अब अगर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बने रहना है, तो उसे हार हाल में अपने अगले तीनों मैचों को जीतना होगा। भारतीय टीम का अगला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है। दोनों टीमें छह अक्टूबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आइए एक नजर डालते हैं कि दोनों टीमों का टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है, साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम का दबदबा देखने को मिला है।
टी20 वर्ल्ड कप में पांच बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी मात
टी20 वर्ल्ड कप के पिछले आठ संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम पांच मैच जीतने में सफल रही है। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी दो मैच जीतने में कामयाब रही है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 2023 में केप टाउन में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से 7 विकेट से जीता था। इस तरह देखा जाए, तो भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिलता है। आगामी मैच को जीतकर भी टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
वहीं, टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो उसमें भी भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिलता है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी20 मैच खेले गए हैं, इस दौरान भारतीय सेना ने 12 बार बाजी मारी है। वहीं, पाकिस्तान टीम तीन मैच जीतने में सफल रही है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान महिला टीम का स्क्वाड:
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, निदा डार, आलिया रियाज, तुबा हसन, सदफ शमास, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, इरम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब।