भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England Team) को आखिरी टी20 मुकाबले में 36 रनों से शिकस्त देते हुए 5 मैचों की सीरीज को 3-2 से जीत लिया। भारतीय टीम की जीत में बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई, तो तेज गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मैच में हावी नहीं होने दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224-2 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 188-8 का स्कोर ही बना पाई।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की छक्कों की बारिश और भारतीय बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी को लेकर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
इंग्लैंड की टीम एक समय सीरीज में 2-1 से आगे थी, लेकिन भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए आखिरी दो मैच जीते और अंत में सीरीज को जीत भी लिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बल्ले के साथ अर्धशतक लगाया, तो गेंद के साथ शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार ने अहम मौकों पर विकेट चटकाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का योगदान काफी ज्यादा शानदार रहा।
पिछले मैच की तरफ इस मैच में भी शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में दो विकेट लिए। भारतीय टीम की सीरीज जीत और शार्दुल ठाकुर को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की पांचवें टी20 में जबरदस्त जीत, रोहित-कोहली की शानदार पारी, भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी