भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को लेकर बड़ा फैसला लिया गया 

Nitesh
पुणे क्रिकेट स्टेडियम
पुणे क्रिकेट स्टेडियम

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में बिना दर्शकों के खेली जाएगी। इस बात की पुष्टि एमसीए ने कर दी है। महाराष्ट्र सरकार ने सीरीज के आयोजन को मंजूरी दे दी है। कोरोना वायरस की वजह से इस सीरीज के दौरान फैंस को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।

इससे पहले रिपोर्ट्स आई थी कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ये वनडे सीरीज किसी दूसरे राज्य में कराई जा सकती है। शनिवार को एमसीए प्रेसिडेंट विकास काकतकर, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन मिलिंद नावरेकर, महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर उद्वव ठाकरे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के बीच एक मीटिंग हुई जिसमें ये फैसला लिया गया कि पुणे में ये मैच बिना फैंस के खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में डे-नाईट टेस्ट मैचों का आयोजन हो सकता है बंद, बड़ी वजह आई सामने

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के पुणे में आयोजन को मिली मंजूरी

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक रिलीज जारी कर कहा " महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से माननीय मुख्यमंत्री जी की सलाह पर ये फैसला लिया गया है कि पुणे में वनडे सीरीज के मुकाबले बिना फैंस के होंगे। माननीय मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट से अनुरोध किया है कि वो प्लेयर्स और अफिशियल्स को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरतें। इसके साथ ही वनडे सीरीज के आयोजन को लेकर चल रहे कयास भी अब समाप्त हो गए हैं।"

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बाद पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत में दर्शकों को मैदान में जाने की इजाजत दी गई थी। वहीं अहमदाबाद में हुए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी 50 प्रतिशत फैंस को इजाजत दी गई थी। हालांकि पुणे में होने वाले वनडे मुकाबलों में फैंस स्टेडियम जाकर मैच का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम से रिलीज किया गया, बड़ी वजह आई सामने

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now