इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बटलर के मुताबिक मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने की फेवरिट है।
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होना है और पहला मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा। पहले टी20 मुकाबले से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोस बटलर ने कहा,
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दावेदारी मजबूत है और वो इस टूर्नामेंट को जीतने के फेवरिट हैं। कई और टीमें भी अच्छी हैं लेकिन पिछले कुछ वर्ल्ड कप से मेजबान देश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंडियन टीम हर फॉर्मेट में काफी मजबूत टीम है। खासकर वो अपने होम कंडीशंस में खेल रहे होंगे और इसी वजह से मैं भारत को फेवरिट मानता हूं।
ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दूसरे ओपनर के तौर पर मैं के एल राहुल को खिलाउंगा"
जोस बटलर के मुताबिक भारत के खिलाफ खेलने से इंग्लैंड की तैयारियां बेहतर होंगी
जोस बटलर के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत में टी20 सीरीज खेलने से प्लेयर्स को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा,
इन परिस्थितियों में भारत जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ खेलने से हमें काफी एक्सपोजर मिलेगा। हमारे लिए ये सीरीज काफी मायने रखती है और आप इस श्रृंखला को जीतना भी चाहते हैं ताकि वर्ल्ड कप से पहले माइंडसेट क्लियर रहे और कॉन्फिडेंस आए। इसलिए हमारे पास एक बेहतरीन मौका है कि हम भारत के खिलाफ खेलकर वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को और बेहतर कर सकें।
आपको बता दें कि जोस बटलर भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेलने के बाद वापस इंग्लैंड लौट गए थे। अब वो टी20 सीरीज के लिए दोबारा भारत आए हैं। इंग्लैंड को अगर ये सीरीज जीतनी है तो फिर बटलर को बेहतरीन परफॉर्मेंस करके दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें: सैम करन ने बताया कि वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा क्यों नहीं ले पाए