Hindi Cricket News: भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के पूरे कार्यक्रम का हुआ ऐलान 

भारतीय टीम के खिलाड़ी विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए
भारतीय टीम के खिलाड़ी विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। इसी सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी करेगी, जिसका पहला मुकाबला एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 22 अगस्त से होगा। भारतीय टीम इस दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

इस दौरे की शुरुआत तीन टी20 मैचों के साथ होगी, जिसके पहले दो मुकाबले 3 और 4 अगस्त को फ्लोरिडा में होंगे, तो तीसरा मैच 6 अगस्त को गयाना में होगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके मैच 8 गयाना, 11 और 14 अगस्त त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। टी20 और वनडे सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जिसके मैच 22-26 अगस्त एंटिगा और 30 अगस्त-3 सितंबर जमैका में खेले जाएंगे।

दोनों ही टीमों के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत यह पहली सीरीज होने वाली है। आईसीसी ने पिछले साल द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में और दिलचस्पी लाने के लिए पहली टेस्ट चैंपियनशिप का ऐलान किया, जोकि 15 जुलाई 2019 से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक खेली जाएगी। इसमें टेस्ट की टॉप 9 टीम हिस्सा लेंगी, जिसमें हर टीम को 6सीरीज खेलनी होगी। सभी टीम 3 सीरीज अपने घर में जबकि 3 घर से बाहर खेलेंगी। अंत में शीर्ष पर रहने वाली 2 टीमों के बीच जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2016 में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2011 के बाद यह पहला मौका होने वाला है, जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट तीनों सीरीज खेलेगी।

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला टी20- 3 अगस्त, फ्लोरिडा

दूसरा टी20- 4 अगस्त, फ्लोरिडा

तीसरा टी20- 6 अगस्त, गयाना

पहला वनडे- 8 अगस्त, गयाना

दूसरा वनडे- 11 अगस्त, त्रिनिदाद

तीसरा वनडे- 14 अगस्त, त्रिनिदाद

पहला टेस्ट - 22-26 अगस्त, एंटिगा

दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त-3 सितंबर, जमैका

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links