क्रिकेट न्यूज़: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के पास जीतने का मौका: एबी डीविलियर्स

E

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैदान पर हम दोनों की सोच आक्रामक क्रिकेट खेलने की रहती है और हम ऐसा ही करते हैं। फुटबॉल के महान खिलाड़ियों रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी से तुलना पर उन्होंने खुद को मेस्सी और कोहली को रोनाल्डो बताया। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि एबी डीविलियर्स मेस्सी का खेल पसंद करते हैं।

Ad

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता में एबी डीविलियर्स ने संन्यास के बाद भी अगले साल होने वाले विश्वकप में खेलने की बात ख़ारिज कर दी। उन्होंने कहा कि मैं अपने निर्णय से संतुष्ट हूं और फिर से मैदान पर उतरने का कोई इरादा नहीं है। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में सवाल पूछने पर इस पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि भारत की टीम गेंदबाजों को फिट रखकर वहां शानदार खेल के दम पर जीत सकती है और इसकी संभावनाएं नजर आती है। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के खेल को बेहतर बताया।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने को उन्होंने बेहतरीन बताया और कहा कि मैंने 8 साल तक इस फ्रेंचाइजी के लिए खेला और अगले साल भी खेलूंगा। गौरतलब है कि ऐसी अटकलें लगाई गई थी कि एबी डीविलियर्स आरसीबी के लिए नहीं खेलेंगे। घरेलू टीम टाइटंस के अलावा आरसीबी के लिए वे खेलना जारी रखेंगे। करियर में यादगार पल के बारे में सवाल पूछने पर एबी डीविलियर्स ने 2015 में जोहान्सबर्ग वन-डे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने को सबसे ख़ास बताया।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डीविलियर्स ने 114 टेस्ट मैचों एम शिरकत की और 22 शतकों की मदद से 8765 रन बनाए। इसके अलावा 228 वन-डे मुकाबलों में 9577 रन उनके नाम हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक जड़े।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications