चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कौन सी टीम खेलेगी कितने वनडे? भारत के पास सिर्फ 3 मैच; जानिए पूरा लेखा-जोखा

भारत को काफी कम संख्या में वनडे मैच खेलने हैं (Photo Credit: X/@BCCI, ICC)
भारत को काफी कम संख्या में वनडे मैच खेलने हैं (Photo Credit: X/@BCCI, ICC)

Evety team ODI matches ahead of Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान के हाथों में है और यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाना प्रस्तावित है। इस टूर्नामेंट में उन 8 टीमों को जगह मिली है, जो वर्ल्ड कप 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप 8 में रही थीं। वहीं, पाकिस्तान ने मेजबान होने के नाते पहले ही जगह पक्की कर ली थी। ये सभी टीमें अपनी तैयारियों के लिए आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कई वनडे मैच खेलेंगी। हालांकि, इस दौरान कुछ टीम के पास काफी वनडे मुकाबले हैं, जबकि कुछ को सीमित संख्या में ही मैच खेलने हैं।

फ्रेंचाइजी टी20 लीग के बढ़ने के चलते अब वनडे मुकाबलों की मात्रा काफी कम हो गई है, इसीलिए कई सारी टीमें अब ज्यादातर टी20 मैच ही खेलते हुए नजर आतीं हैं। हालांकि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोई भी टीम कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम टूर्नामेंट में शामिल उन सभी 8 टीम का चैंपियंस ट्रॉफी तक का शेड्यूल बताने जा रहे हैं कि किस टीम को कितने वनडे मैच खेलने हैं।

भारत - 3 वनडे

भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेलने हैं। टीम इंडिया को अगले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यही सीरीज उसके पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी का आखिरी मौका होगी।

पाकिस्तान (16 या 17 वनडे)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान की टीम को अक्टूबर तक कोई वनडे मैच नहीं खेलने वाला है। नवंबर महीने में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान को दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। फिर फरवरी में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज होनी है। डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान 4 वनडे और फाइनल में पहुंचने पर 5 वनडे खेलेगा।

अफगानिस्तान - 6 या 9 वनडे

अफगानिस्तान को जुलाई महीने में बांग्लादेश का दौरा करना था, जहां पर 3 वनडे मैच खेले जाने थे, लेकिन उस सीरीज को पोस्टपोन कर दिया गया था। इसको लेकर यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आयोजित किया जाएगा या बाद में। हालांकि, अफगानिस्तान को दिसंबर महीने में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा, उसे सितंबर महीने में अपनी मेजबानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलिया - 8 से 11 वनडे

ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर महीने में यूके का दौरा करेगी, जहां उसे आयरलैंड के खिलाफ 3 और इंग्लैंड के खिलाफ भी 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे के बाद उसे पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज की मेजबानी करेंगे। हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ अगर सीरीज पोस्टपोन होती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सिर्फ 8 वनडे मैच ही खेलने रहेंगे।

बांग्लादेश - 3 या 6 वनडे

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश के पास दो सीरीज है, जिसमें कुल 6 मुकाबले होने हैं। अगर इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज स्थगित हुई तो फिर उसके पास सिर्फ 3 ही मैच रह जाएंगे।

इंग्लैंड - 8 वनडे

सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करने के बाद इंग्लैंड को भारत का दौरा जनवरी-फरवरी में करना है। इस दौरान इंग्लैंड को टी20 सीरीज के साथ-साथ 3 वनडे मैच भी खेलने हैं।

न्यूजीलैंड - 13 या 14 वनडे

न्यूजीलैंड को नवम्बर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। इसके बाद, दिसंबर में श्रीलंका और जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करनी है। फिर वह पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। अगर टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया तो उसे पांच नहीं तो फिर चार मैच खेलने को मिलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका - 10 या 11 वनडे

दक्षिण अफ्रीकी टीम सितंबर महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद वह दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करेगी और फिर पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेलने जाएगी। वहां 4 या फाइनल में पहुंचने पर 5 वनडे मैच मिलेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now