3 टीमें जिनके पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौजूद हैं सबसे खतरनाक स्पिनर, भारत भी शामिल 

टीम इंडिया और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
टीम इंडिया और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Best Spin Bowling Combination in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का काउंट डाउन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। जहां अब महज 4 दिन बाद मिनी वर्ल्ड कप का बिगुल बजने वाला है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान के साथ ही यूएई में खेले जाएंगे। इसके लिए सभी 8 टीमें पूरी तरह से तैयार खड़ी हैं।

Ad

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस बार स्पिनर्स काफी ज्यादा चर्चा में होंगे। एशियाई पिचों पर होने वाले मैच को देखते हुए सभी टीमें अपने स्पिन विभाग को मजबूत कर उतर रही हैं। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वो 3 टीमें जिनके पास सबसे बेहतरीन स्पिन बॉलिंग कॉम्बिनेशन मौजूद है।

3. न्यूजीलैंड

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमें अपनी स्पिन बॉलिंग को दुरुस्त करके उतरी हैं। क्योंकि उन्हें यहां स्पिन विकेट पर खेलना है। इस मामले में न्यूजीलैंड ने काफी विकल्पों को टीम में जगह दी है। कीवी टीम के पास प्रमुख स्पिन गेंदबाज कप्तान मिचेल सैंटनर हैं। इसके अलावा टीम के पास कई स्पिन ऑलराउंडर मौजूद हैं। कीवी टीम में ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र जैसे बढ़िया स्पिन बॉलिंग ऑप्शन हैं।

2. अफगानिस्तान

एशियाई टीमों के पास वैसे ही बहुत ही बेहतरीन स्पिनर्स होते हैं। इस मामले में अब अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे टीमों से काफी आगे निकल गई है। अफगान टीम की सबसे बड़ी ताकत ही स्पिन गेंदबाजी होने वाली है। इस टीम के पास राशिद खान जैसा विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाज है। तो इनके अलावा टीम के पास मोहम्मद नबी और नूर अहमद भी हैं। ये तीनों मिलकर किसी भी बल्लेबाजी विभाग को ढेर कर सकते हैं।

1. भारत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया बहुत ही खतरनाक दिख रही है। भारतीय टीम की इस मजबूती की वजह स्पिन बॉलिंग अटैक है। टीम में 15 में से 5 खिलाड़ी स्पिन बॉलिंग करते हैं और सफल गेंदबाज हैं। टीम इंडिया के पास प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं। तो वहीं इनके अलावा स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर हैं। ये ऐसे स्पिनर्स हैं जो किसी भी विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकते हैं। ऐसे में इस मामले में टीम इंडिया सबसे मजबूत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications