Sri Lanka vs India 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अब अंत हो चुका है। टीम इंडिया को इस सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद बाकी दो मैचों में लगातार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों नें काफी ज्यादा निराश किया है।
रोहित शर्मा को छोड़कर और कोई बल्लेबाज कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाया। खासकर श्रीलंका की कमाल की स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम धराशायी होती हुई दिखाई दी। जिसके चलते इस सीरीज में टीम इंडिया के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज इस पूरी सीरीज में श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। कोई बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। जिसके चलते टीम इंडिया को इस सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है।
इस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक वनडे सीरीज में स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस वनडे सीरीज के तीन में मैचों में टीम इंडिया ने श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने 27 विकेट गंवाए हैं। द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार किसी टीम ने स्पिनर्स के सामने इतने ज्यादा विकेट गंवाए हैं।
तीसरे मैच में मिली 110 रनों से हार
सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भी टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 59 और निसांका ने 45 रन बनाए थे।
टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 26.1 ओवर में महज 138 रनों पर ही ढेर हो गई थी। भारत की तरफ से इस मैच में एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित ने तीसरे मैच में 35 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे।