Virat Kohli Unwanted Record vs Sri Lanka : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली श्रीलंका सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे और इसी वजह से उनके नाम अब 2008 के बाद एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसकी उन्होंने बिल्कुल भी कल्पना नहीं की होगी।
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे। वो एक भी मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए। पहले वनडे मैच में विराट कोहली 32 गेंद पर 24 रन ही बना सके थे। दूसरे वनडे मैच में वह 19 गेंद पर 14 रन ही बना पाए थे और तीसरे वनडे में 18 गेंद पर 4 चौके की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली 19.33 की औसत से ही रन बना पाए
इस तरह विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 19.33 के औसत के साथ फिनिश किया। श्रीलंका के खिलाफ पिछली सात वनडे सीरीज में यह उनका सबसे कम औसत है। इससे पहले विराट कोहली हर बार श्रीलंका के खिलाफ 60 की औसत से रन बनाते थे लेकिन इस बार उनका औसत 19.33 का ही रहा। इससे पहले 2008 में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 60 से कम की औसत से रन बनाए थे। वह उनकी डेब्यू सीरीज थी और उस सीरीज में कोहली ने 31.80 की औसत से रन बनाए थे।
भारत के लिए यह पूरी सीरीज ही काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं बना पाया। रोहित शर्मा ने तीनों ही मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। रोहित शर्मा ने ओपन करते हुए हर मैच में काफी धुआंधार शुरुआत दी लेकिन बाकी बल्लेबाज स्पिन के सामने ढेर हो गए।
इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया के सामने काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत को टर्निंग ट्रैक पर अच्छी बल्लेबाजी करने की ट्रिक खोजनी होगी। विराट कोहली का ना चलना भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय रहा। उनके फॉर्म की सख्त जरूरत भारत को है।