India Needs 147 Runs To Win 3rd Test : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में जीत के लिए सिर्फ 147 रनों का टार्गेट मिला है। न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 174 रन पर ही ढेर हो गई। इसी वजह से भारतीय टीम को ज्यादा बड़ा टार्गेट नहीं मिला है। अब अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो फिर सीरीज 1-2 से ही हारेंगे। न्यूजीलैंड ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी। हालांकि इस जीत से टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह थोड़ी आसान हो जाएगी।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इस मैच में अच्छी नहीं रही। पहली पारी में टीम मात्र 235 रन पर ही आउट हो गई थी। टीम के लिए डैरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे और मामूली बढ़त हासिल कर ली थी। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली थी। जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड सिर्फ 174 रन ही बना सकी थी।
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड को समेटा
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विल यंग ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 26 रनों की पारी खेली। कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। इसी वजह से कीवी टीम 200 रन भी नहीं बना सकी और ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने काफी शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने 3 विकेट चटकाए और रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। अब टीम इंडिया को ज्यादा बड़ा टार्गेट नहीं मिला है।
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना हर-हाल में जरूरी है। इसकी वजह यह है कि भारत को अपने बचे हुए 6 मैच में से 4 मुकाबले जीतने होंगे और अगर वो मुंबई टेस्ट मैच जीत जाते हैं तो फिर केवल तीन मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ये तीन मैच जीतना भी उतना आसान नहीं होगा।