india never lost Test in Australia with these 2 players in playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और उनकी निगाहें मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट पर हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और भारत ने 2014 से ही मेलबर्न में कोई भी टेस्ट नहीं गंवाया है। इसके साथ ही भारत के पास दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके प्लेइंग इलेवन में होते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच में हार नहीं मिली है। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास ले लेने का बाद भारत के पास अब इन दोनों ही लकी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का मौका भी रहेगा।
आइए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी और कैसा रहा है इनका रिकॉर्ड।
#2 वाशिंगटन सुंदर
युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने भी ऑस्ट्रेलिया में अब तक दो टेस्ट मुकाबले खेल लिए हैं और दोनों ही बार वह भारत के लिए काफी लकी साबित हुए हैं। सुंदर ने 2021 में गाबा में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इसके बाद सुंदर ने वर्तमान दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था।
इस मैच में उनका प्रदर्शन बहुत खास तो नहीं रहा था, लेकिन इसके बावजूद भारत ने जीत हासिल करने में सफलता पाई थी। सुंदर ने इस मैच में बल्ले से टीम को उपयोगी योगदान दिया था। इसका मतलब है कि सुंदर के प्लेइंग इलेवन में रहते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया में 100 प्रतिशत जीत ही मिली है।
#1 रविंद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल चुकी है और इनमें से एक भी मैच भारत ने नहीं गंवाया है। इन पांच में से दो मैचों में भारत को जीत मिली है तो वहीं तीन टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। ब्रिस्बेन में हुआ हालिया टेस्ट मैच भी ड्रॉ कराने में जडेजा का अहम रोल रहा था। मेलबर्न में अब तक जडेजा भारत के लिए दो टेस्ट खेल चुके हैं और दोनों ही बार भारत को जीत मिली है। जडेजा अब इस मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश करेंगे।