3 teams with largest margins win by runs in ICC World Test Championship: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज 2019 से हुआ है। इसके बाद से ही टेस्ट क्रिकेट काफी रोचक हो गया है। इस टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों ने एक से एक बड़े अंतर से जीत हासिल की है, जिसमें मंगलवार को न्यूजीलैंड ने इस लिस्ट में जगह बनाई।कीवी टीम ने इंग्लैंड को हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 423 रन के अंतर से हरा दिया। जहां उन्होंने इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रनों का लक्ष्य दिया था और उन्हें 234 रन के स्कोर पर समेट दिया। चलिए आपको बताते हैं कि डब्ल्यूटीसी के इतिहास की रनों के लिहाज से 3 सबसे बड़ी जीत।3. ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज- 419 रनआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले सत्र की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से ही कमाल देखने को मिला है। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक मैच में बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी। एडिलेड में खेले गए उस मैच में कंगारू टीम ने विंडीज को 497 रन का टारगेट दिया था और 419 रन से बड़ी जीत हासिल की थी।2. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड - 423 रनन्यूजीलैंड ने अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। जहां इंग्लैंड से खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में जबरदस्त जीत हासिल की। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच इंग्लैंड से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे मैच में बड़ी जीत हासिल की। हैमिल्टन में खेले गए मैच में कीवी टीम ने बेन स्टोक्स की सेना को 423 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रनों के मार्जिन से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की।1. भारत बनाम इंग्लैंड- 434 रनवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है। भारत ने ये जीत इसी साल हासिल की थी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में अंग्रेजों को 434 रन के बड़े अंतर से हराया था। ये जीत WTC इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत साबित हुई।