India Pakistan Combined All Time ODI 11: क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान की टीमों की जब भी टक्कर होती है, तो रोमांच किस हद होता है ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है। क्रिकेट फैंस भी हमेशा इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों के इंतजार में रहते हैं। एक समय हुआ करता था, जब ये दोनों टीमें नियमित तौर पर एक दूसरे के खिलाफ खेला करती थीं। लेकिन पिछले कुछ सालों से भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना सिर्फ एशिया कप और आईसीसी इवेंट्स में होता है।
हालांकि, फैंस के मन में अभी भी 1980, 1990 और 2000 दशक की यादें बसी हुई हैं। इस दौरान दोनों टीमों के कई खिलाड़ी अपने जबरदस्त प्रदर्शन के जरिए छाप छोड़ने में सफल रहे। इस आर्टिकल में हमने भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर ऑलटाइम ODI 11 चुनी है। इसमें हमने उन प्लेयर्स को शामिल किया है, जिनका भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मैचों में रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है।
ओपनर्स: सचिन तेंदुलकर और सईद अनवर
सलामी बल्लेबाजों के तौर पर हमने सईद अनवर और सचिन तेंदुलकर को चुना है। भारत के खिलाफ अनवर ने 50 वनडे में 43 से ऊपर की औसत से 2002 रन बनाए, जिसमें 8 शतक भी शामिल हैं। पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 69 मैचों में 5 शतकों की मदद से 2526 रन बनाए। 2003 वर्ल्ड कप में सचिन द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 98 रन की पारी आज भी फैंस को अच्छे से याद है।
मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, इंजमाम उल हक, युवराज सिंह, एम एस धोनी (विकेटकीपर)
मध्यक्रम में हमने चार धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें विराट कोहली, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, युवराज सिंह और एम एस धोनी का नाम शामिल है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 16 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 678 रन बनाए हैं। उनके जैसा बल्लेबाज अगर मिडिल ऑर्डर में हो, तो टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत हो जाता है।
इंजमाम की गिनती उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों में होती है, जिनका विकेट भारतीय टीम शुरुआत में ही हासिल करना चाहती थी। उन्होंने भारत के खिलाफ 2400 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं, युवराज सिंह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। छठे नंबर पर खेलने के लिए एमएस धोनी को चुना गया है, जो कि टीम के उपकप्तान भी हैं।
ऑलराउंडर्स: कपिल देव, इमरान खान (कप्तान)
ऑलराउंडर के तौर पर हमने दिग्गज कपिल देव और इमरान खान को चुना है। कपिल देव टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। वह गेंद और बल्ले से टीम की जीत में अहम योगदान देने के लिए जाने जाते रहे हैं। ऑलराउंडर इमरान खान कप्तानी की भूमिका भी निभाएंगे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम 90 के दशक में सबसे कामयाब टीम बन गई थी।
गेंदबाज: सकलैन मुश्ताक, वसीम अकरम, जवगल श्रीनाथ
सकलैन मुश्ताक प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले 36 मैचों में 57 विकेट झटके हैं। वसीम अकरम और जवगल श्रीनाथ को दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के रूप में चुना गया है। अकरम ने भारत के खिलाफ 60 विकेट झटके हैं, वहीं श्रीनाथ ने 54 विकेट हासिल किए हैं।