राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट में द्रविड़ का बल्ला कुछ खास नहीं चला था। इस मैच की पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में 42 रनों का योगदान दिया था। संन्यास लेने के बाद द्रविड़ भारतीय अंडर 19 और ए टीम की कोचिंग कर चुके हैं। इस समय वो एनसीए में हैं ।
सौरव गांगुली इस मैच में 4 नंबर पर खेले थे और इस मैच में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। गांगुली ने पहली पारी में 239 रन बनाए, जो उनके करियर का बेस्ट स्कोर है और दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे। गांगुली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। सौरव गांगुली ने 2008 में संन्यास ले लिया था और अब वो बीसीसीआई के प्रेसिडेंट हैं।
वीवीएस लक्ष्मण किसी पहचान के मोहताज नहीं है और उन्होंने कई बार भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकाला है। लक्ष्मण के लिए भी यह टेस्ट कुछ खास नहीं रहा था, पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। लक्ष्मण ने 2012 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस समय वो कमेंट्री कर रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर भी हैं।