#) स्पिनर्स: अनिल कुंबले (कप्तान) और हरभजन सिंह
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के आखिरी टेस्ट में अनिल कुंबले टीम के कप्तान थे। बल्ले के साथ कुंबले को ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला। हालांकि गेंद के साथ पहली पारी में उन्होंने एक विकेट लिया, तो दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर 5 विकेट लिए। कुंबले ने 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस समय वो किंग्स XI पंजाब के कोच हैं। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
भारत को अपने दम पर कई मैच जिताने वाले हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट में भज्जी को पहली पारी में दो विकेट मिले, लेकिन दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हरभजन सिंह ने अभी संन्यास नहीं लिया है और आईपीएल में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं।