India predicted playing 11 if Abhishek Sharma ruled out: भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हराया था। कोलकाता में खेले गए मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों का बुरा हाल किया था। अभिषेक ने सिर्फ 34 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों की बदौलत 79 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 25 जनवरी को खेला जाना है। इस मैच में अभिषेक का खेलना तय नहीं लग रहा है, क्योंकि शुक्रवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके चोटिल होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि, वह अभी मैच से बाहर नहीं हुए हैं और टॉस के दौरान ही स्थिति साफ हो पाएगी।
ऐसे में फैंस के मन में जरूर यह जानने की उत्सुकता होगी कि अगर अभिषेक शर्मा बाहर हुए तो फिर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। वहीं मोहम्मद शमी की भी वापसी होने पर किस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है।
अभिषेक शर्मा को ध्रुव जुरेल कर सकते हैं रिप्लेस
चेन्नई में अगर अभिषेक शर्मा नहीं खेलते हैं तो भारत के पास स्क्वाड में ध्रुव जुरेल का विकल्प बचता है, जो एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा स्क्वाड में ऑलराउंडर या फिर गेंदबाज ही हैं। जुरेल ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के लिए भी दो टी20 खेल चुके हैं। अब देखना होगा कि जुरेल को अगर मौका मिलता है तो वह किस पोजीशन पर खेलते हैं। टीम मैनेजमेंट उन्हें संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत का मौका देता है या फिर किसी और को टॉप ऑर्डर में प्रमोट किया जाएगा।
मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में सभी की नजर इस बात पर भी है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा या नहीं। शमी को कोलकाता में नहीं खिलाया गया था और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसे रणनीति का हिस्सा बनाया था। हालांकि, चेन्नई में होने वाले मैच से पहले बीते दिन शमी ने काफी गेंदबाजी की। इससे उनकी फिटनेस पर उठ रहे सवालों पर विराम लग सकता है। अब देखना होगा कि स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाने वाली एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को देखते हुए शमी को मौका मिलता है या नहीं।
इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा के बाहर होने की स्थिति में दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी/मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।