गेंदबाज
दीपक चाहर, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल
भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी की है और उन्हें पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा सकता है। उनकी वापसी भारतीय गेंदबाजी अटैक को और भी मजबूती प्रदान करेगी। वहीं एक तरफ जहां भुवनेश्वर कुमार अपनी चोट से उबर रहे हैं, तो ऐसे में दीपक चाहर के पास अपने आप को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा। वहीं टीम में उनका साथ देने के लिए खलील अहमद भी मौजूद रहेंगे। जिनके लिए खुद यह सीरीज एक गोल्डेन चांस साबित हो सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल।