India vs New Zealand Test Series : बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया अपनी अगली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि अगर इस सीरीज को भारत ने जीता तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी। इसी वजह से भारतीय टीम इस सीरीज में अपना पूरा जोर लगा सकती है।
न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है। शायद रणजी ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस का इंतजार किया जा रहा है। रणजी ट्रॉफी का आगाज 11 अक्टूबर से हो रहा है और पहले दो दिन का खेल देखने के बाद तब शायद भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टीम लगभग वही रह सकती है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। हालांकि एकाध बदलाव हो सकता है। तेज गेंदबाज यश दयाल की टीम से छुट्टी हो सकती है। इसकी वजह यह है कि यश दयाल की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। इसी वजह से यश दयाल को बाहर किया जा सकता है। भारत के पास अन्य तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप सिंह हैं। आकाश दीप का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रहा था। इसी वजह से उनको ड्रॉप किए जाने की संभावना काफी कम ही है।
यश दयाल को ड्रॉप करके अगर किसी तेज गेंदबाज को लाना हुआ तो फिर मुकेश कुमार की एंट्री हो सकती है। बांग्लादेश सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि दलीप ट्रॉफी में मुकेश कुमार ने शानदार खेल दिखाया था। इसी वजह से उनकी वापसी भारतीय टीम में हो सकती है। बाकी स्पिन जोड़ी वही रहने वाली है। बल्लेबाजी में भी कोई फेरबदल नहीं होने वाला है। ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की संभावना कम ही है।
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, सरफराज खान।