New Zealand Squad Announced Test Series vs India : भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। कुल मिलाकर 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। हालांकि माइकल ब्रैसवेल केवल पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वो अपने बच्चे के जन्म की वजह से पहले मैच के बाद वापस न्यूजीलैंड लौट जाएंगे। जबकि प्रमुख स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी दूसरे और तीसरे मैच के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।
इस टेस्ट सीरीज के लिए नए कप्तान का भी ऐलान हुआ है। टॉम लैथम को न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वो पहली बार फुल टाइम कप्तान के तौर पर नजर आएंगे। श्रीलंका के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद टिम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टॉम लैथम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। लैथम इससे पहले 2020 से लेकर 2022 तक 9 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि तब वो फुल टाइम कप्तान नहीं थे।
एजाज पटेल स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे। उन्होंने पिछली बार भारत के सभी 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। इस बार भी वो बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। इसके अलावा मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी सपोर्ट के लिए रहेंगे। टीम में मैट हेनरी और टिम साउदी जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज भी शामिल किए गए हैं। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं। हालांकि केन विलियमसन इंजरी की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में, दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस प्रकार है।
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (केवल पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, विल ओ राउरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, इश सोढ़ी (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।