श्रीलंका के खिलाफ भारत की मजबूत T20 प्लेइंग XI, ऋषभ पंत होंगे बाहर! 3 ऑलराउंडर खेलते आयेंगे नजर

 सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी नई टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी नई टीम इंडिया

India Probable XI for the T20I series against Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 और वनडे टीम का ऐलान हो चुका है। टी20 टीम के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव के नाम पर मुहर लगी है। हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज करते हुए सूर्यकुमार यादव को कमान सौंपी गई जबकि उपकप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को मिला है। जिम्बाब्वे दौरे से तुलना करें तो कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी मिली है। टी20 सीरीज के तीन मुकाबले 27, 28 और 30 जुलाई को खेले जाएंगे। इस सीरीज में कोच गौतम गंभीर के सामने अंतिम ग्यारह को चुनने की चुनौती होगी। टी20 सीरीज में किन ग्यारह खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा यह दिलचस्प होगा।

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारत की मजबूत संभावित प्लेइंग XI

सलामी जोड़ी: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल

जिम्बाब्वे दौरे के आखिरी तीन मैचों में यशस्वी जायसवाल ने वापसी करते हुए शुभमन गिल के साथ सलामी साझेदारी की थी। दोनों ने मिलकर इन मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी की, इसलिए श्रीलंका दौरे पर भी यही दोनों बल्लेबाज मुख्य रूप से सलामी जोड़ी रहेगी।

मध्यक्रम: संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह

भारतीय टीम के विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को ऋषभ पंत से पहले खेलने का मौका मिल सकता है क्योकि हाल ही में संजू सैमसन ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आयेंगे, तो रिंकू सिंह भी मध्यक्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे।

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर

टी20 टीम में ऑलराउंडर की भूमिका सबसे अहम रहती है। श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI में 3 बेहतरीन ऑलराउंडर खेलते नजर आयेंगे, जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम सबसे पहले है तो अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर भी अपना रोल निभाते दिखेंगे।

गेंदबाज: रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

भारतीय गेंदबाजी का जिम्मा टी20 फॉर्मेट में फिलहाल मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के हाथों में रहेगा। दोनों गेंदबाजों ने हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उम्दा प्रदर्शन किया था। स्पिन विभाग में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर टीम इंडिया ने भरोसा कायम रखा है। जिम्बाब्वे सीरीज में बिश्नोई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications