भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांच अब बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 10 दिनों में फैंस को कई हाई स्कोरिंग और कुछ रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिले। हालाँकि, ज्यादातर मुकाबलों में एकतरफा जीत देखने को मिली और कुछ ऐसा ही 14 अक्टूबर को भी देखने को मिला। अहमदाबाद में शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 117 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। इस हार से पाकिस्तान ने भारतीय टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहली जीत का मौका गंवा दिया, साथ ही आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (ICC ODI Team Ranking) में भी पहले स्थान पर आने का मौका गंवा दिया और रोहित शर्मा की टीम अभी भी टॉप पर है।
बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान का प्रदर्शन भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहद साधारण रहा और टीम कुछ खास चुनौती नहीं पेश कर पाई। पहले उनकी टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और फिर गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस तरह भारत के खिलाफ उनकी हार का सिलसिला जारी रहा।
पाकिस्तान ने गंवाया आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर आने का मौका
अगर पाकिस्तान को जीत मिल जाती, तो वह आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज भारत को पीछे छोड़ देते और खुद नंबर 1 बन जाते। हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम ने एक बड़ी जीत के साथ टॉप पर कब्ज़ा बरकरार रखा।
118 अंक के साथ भारत पहले और 115 अंक के साथ पाकिस्तान दूसरे स्थान पर काबिज है। तीसरे पर दक्षिण अफ्रीका (110), चौथे पर ऑस्ट्रेलिया (109) और पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड (106) है।
भारत को मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। उस मुकाबले में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत की लय को कायम रखने की कोशिश करेगी। वहीं, पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।