अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की समय सीमा 10 सितंबर तय कर रखी है। इसका मतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी देशों को 10 सितंबर तक अपनी टीम की घोषणा करना है।
स्पोर्ट्सकीड़ा को करीबी सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 6 या फिर 7 सितंबर को टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करेगा।
चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति 15 सदस्यीय टीम की घोषणा संभवत: 6 सितंबर को हो सकती है। इस दिन भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का अंतिम दिन होगा। या फिर अगले दिन टीम की घोषणा की जाएग।
स्पोर्ट्सकीड़ा ने ध्यान दिया कि भारतीय टीम की घोषणा संभवत: 7 सितंबर को होगी क्योंकि उस दिन सोमवार है। आईसीसी ने टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले 16 देशों को 15 खिलाड़ियों और और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति दी है।
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने अब तक अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पापुआ न्यू गिनी मस्कट में पहले क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लेगी।
भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में
टी20 विश्व कप का सातवां संस्करण 17 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से शुरू किया जाएगा। ग्रुप मैच 23 अक्टूबर से शुरू होंगे। पहले सप्ताह में 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें ए और बी ग्रुप में बाटा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें फिर सुपर-12 में जगह पक्की करेंगी।
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान एकसाथ ग्रुप-2 में हैं।
ड्रॉ इस प्रकार हैं:
सुपर-12, ग्रुप-1 : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप की विजेता, ग्रुप बी की रनर-अप
सुपर-12, ग्रुप-2 : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप ए की रनर अप, ग्रुप बी की विजेता।
राउंड 1 - ग्रुप ए : श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामीबिया
राउंड - 1, ग्रुप बी : बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू बिनी, ओमान
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा जबकि दूसरा नॉकआउट गेम और फाइनल दुबई में 11 व 14 नवंबर को खेले जाएंगे।