पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठाए और कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन सही से नहीं किया। इंजमाम उल हक ने एक खिलाड़ी का नाम लिया जिसे खिलाना टीम को काफी महंगा पड़ गया और वो प्लेयर हैं हार्दिक पांड्या।
इंजमाम उल हक के मुताबिक भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या का चयन नहीं करना चाहिए था क्योंकि वो गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को छठे गेंदबाज की कमी काफी खली और पांड्या को खिलाना गलत फैसला साबित हुआ।
हार्दिक पांड्या का सेलेक्शन गलत साबित हुआ - इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सेटबैक ये था कि उन्होंने हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया। भारतीय टीम का सेलेक्शन सही नहीं रहा। बाबर आजम को अपने प्लेइंग इलेवन के बारे में अच्छी तरह से पता था लेकिन भारत को नहीं पता था। जब आप इतना बड़ा मुकाबला खेलते हैं तो फिर विरोधी टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं देना चाहते हैं, भले ही आप कितना नीचे क्यों ना गिरे हुए हों। मैंने इससे पहले देखा है कि सचिन तेंदुलकर चोटिल होने के बावजूद जाहिर नहीं होने देते थे। वहीं हार्दिक पांड्या को देखकर मुझे तुरंत ही एहसास हो गया कि वो चोटिल हैं और ये अच्छा संकेत नहीं था।
अगर भारत ने छठा गेंदबाज खिलाया होता तो फिर उनके लिए ज्यादा अच्छा होता। मोहम्मद हफीज को खिलाने से बाबर आजम को काफी फायदा हुआ। उन्होंने इमाद की बजाय हफीज से दो ओवर करवा लिया। वहीं शोएब मलिक भी टीम के पास थे।