2007 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने वाली भारतीय प्लेइंग XI अब कहां है?

यह इन दोनों के बीच टी20 में पहली भिड़ंत थी
यह इन दोनों के बीच टी20 में पहली भिड़ंत थी

#ऑलराउंडर – युवराज सिंह और इरफान पठान

युवराज सिंह
युवराज सिंह

युवराज सिंह और इरफान पठान भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर्स में शामिल थे और यह दोनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम के हिस्सा थे। मगर ये दोनों ही खिलाड़ी मैच में प्रभाव डालने में नाकामयाब रहे। युवराज ने इस मैच में बल्ले के साथ 5 रन था तथा गेंद के साथ एक सफलता हासिल की थी। वहीं इरफ़ान पठान ने गेंद के साथ दो ओवर में 16 रन खर्च किये थे और बल्लेबाजी में 11 रन का योगदान दे पाए थे।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, मगर हमें विदेशी टी20 लीग में खेलते नजर आ जाते हैं। इरफ़ान मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप की हिंदी कमेंटरी टीम का भी हिस्सा हैं।

# गेंदबाज - अजीत अगरकर, श्रीसंत, हरभजन सिंह और आरपी सिंह

हरभजन सिंह साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए
हरभजन सिंह साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए

अजीत आगरकर, श्रीसंत और आरपी सिंह के रूप में भारत के पास तीन तेज गेंदबाज थे जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला खेला। इन तीनों ही गेंदबाजों ने कुल मिलाकर उस मुकाबले में 3 विकेट झटके जिसमें से 2 विकेट आरपी सिंह के नाम थे। आरपी सिंह और अजीत अगरकर ने काफी पहले संन्यास ले लिया है जबकि श्रीसंत ने हाल ही में क्रिकेट में वापसी की है।

हरभजन सिंह ने उस मुकाबले में किफायती गेंदबाजी की थी और अपने चारों ओवर के स्पेल में 24 रन देकर दो विकेट झटके थे। हरभजन सिंह हमें हाल ही में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नजर आए थे और अंतरराष्ट्रीय स्तर में वह एक कमेंटेटर की भूमिका अदा कर रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now